मकरोनिया में सुविधाओं के अनुक्रम में निरंतर विस्तार हो रहा है। इन दिनों ट्रेंड माॅल के समीप नई चौपाटी बनाई जा रही है।
इसी क्रम में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने सोमवार को नपा मकरोनिया अंतर्गत ट्रेंड माॅल के समीप प्रगतिरत चौपाटी निर्माण एवं सुलभ शौचालय निर्माण कार्य का अवलोकन किया। यह निर्माण कार्य तय समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण हो इस पर विधायक श्री लारिया ने विशेष बल दिया।
इस अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि ट्रेंड मॉल के समीप नई चौपाटी निर्मित होने से मकरोनिया नगर को एक नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और लोग स्वच्छता के साथ निर्मित लोकल व्यंजनों के साथ-साथ विविध प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। मकरोनिया का यह स्थल शीघ्र ही मनोरंजन एवं हेल्दी फूड का केंद्र बनेगा।
















