विगत 10 वर्षों से दुर्गा महोत्सव के अवसर पर तिली अस्पताल मार्ग स्थित अमन मैरिज गार्डन में आयोजित किया जा रहा संस्कार रंग गरबा महोत्सव के ट्रेनिंग कैंप का युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने मां सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गा महोत्सव के अवसर पर पिछले 10 वर्षो से संस्कार रंग गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर सभी वर्ग के लड़के-लडकियों द्वारा गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है। यह केवल नृत्य ही नहीं है बल्कि हमें अपने धर्म एवं संस्कृति के बारे में बताता है तथा गरबा नृत्य के साथ ही व्यायाम भी हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। उन्होंने संस्कार रंग गरबा महोत्सव द्वारा प्रतिवर्ष आयोजन के लिए सभी आयोजक मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में सांईनाथ पैरामेडिकल कालेज की डा.प्रीती शर्मा, मकरोनिया नगर पालिका की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर संगीता सिंह, संरक्षक एवं आयोजक कपिल स्वामी एवं संस्कार रंग गरबा महोत्सव के सभी सदस्य उपस्थित थे.














