सहयोग करें या कार्रवाई झेलें

निगमायुक्त राजकुमार खत्री के नेतृत्व में सागर शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के लिए गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन से मुहिम लगातार जारी है। जिन डेयरी संचालकों ने अपनी डेयरी शहर से बाहर शिफ्ट करने में तत्परता दिखाई और निर्धारित समय में डेयरी शहर से बाहर की उन्हें निगम प्रशासन से भरपूर सहयोग मिला है। जिन्होंने डेयरी शिफ्ट करने हेतु दिये गए समय में डेयरी विस्थापित नहीं की उनकी नगर निगम संबंधित सेवाएं समाप्त करने के निर्देश देते हुए निगमायुक्त ने नल कनेक्शन स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर कटवाए।

उक्त कार्यवाही के बाद डेयरी संचालकों के भवन निर्माण परमिशन, भवन भूमि अनुग्या चैक कर अतिक्रमण तत्काल हटवाने की कार्यवाही करायी। शनिवार को 7 डेयरियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की शहर में डेयरी संचालित करने वाले ऐसे व्यक्ति जो पी एम आवास योजना के हितग्राही हैं उनके प्रधानमंत्री आवास रद्द किये जायेंगे और जिन डेयरी संचालकों को पीएम आवास योजना के तहत घर के निर्माण हेतु 2.5 लाख रूपये की राशि दी जा चुकी है उनसे उक्त राशि को वापस बसूला जायेगा। शहर में डेयरी संचालित करने वालों पर निगम प्रशासन की कार्यवाही दिन पे दिन कठोर होती जायेगी। उन्होंने समस्त डेयरी संचालकों से अपील करते हुए कहा की अपनी अपनी डेयरी शहर से बाहर डेयरी परियोजना स्थल हफसिली में ले जाएं या अन्यत्र जहां आपको सुविधा हो वहां विस्थापित करें। उन्होंने कहा की नगर निगम भवन में डेयरी विस्थापन विभाग का अलग से काउंटर बनाया गया है ताकि डेयरी विस्थापन में सहयोग करने वाले डेयरी संचालकों को सहज सहयोग मिल सके उन्हें भटकना न पड़े।

जिन डेयरी संचालकों के पास हफसिली में प्लॉट उपलब्ध नहीं हो पाएं हैं वे निगम प्रशासन के डेयरी विस्थापन विभाग काउंटर पर सम्पर्क करें उन्हें उनकी डेयरी क्षमता अनुरूप प्लॉट उपलब्ध कराया जायेगा।

हफसिली का उक्त डेयरी परियोजना स्थल प्रकृतिक वातावरण से परिपूर्ण है पशुओं हेतु अनुकूल वातावरण है पर्याप्त पानी की उपलब्धता है। आवश्यकता पड़ने पर और भी ट्यूबवेल बोर आदि कराएं जायेंगे। इसके साथ ही अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया होंगी। पशु बाजार भी हफसिली में लगाया जायेगा इसके लिए एक विशाल टीन शेड सहित पशु बाजार क्षेत्र विकसित किया गया है।