इम्मानुएल स्कूल में स्थापना दिवस कार्यक्रम

इम्मानुएल हायर सेकेंडरी स्कूल सागर की वर्ष 2025 की परीक्षा में कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप पुरस्कार वितरण कर बधाई दी गई ।

इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक आशीष अनिल घोटानकर ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 118 वाँ स्थापना दिवस पर शाला में संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय 100 वर्षों से संचालित है विगत वर्षों में छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर नीट, आईआईटी, मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में चयनित बच्चे वैष्णवी ठाकुर, अरहम जगाती, जिज्ञासा कुर्मी, अनादी जैन और अनन्या शाक्य टॉपर बच्चों को बधाई दी व उपहार में स्कूली बैग व मिष्ठान वितरित किए । वैष्णवी ठाकुर 94% अंक एवं अरहम जगती द्वारा परीक्षा में 92% अंक हासिल करने पर इन्होंने शाला के शिक्षकों व अपने माता-पिता के मार्गदर्शन पर आभार जताया वह सराहना की l

शाला की उपप्राचार्य श्रीमती वंदना जुड़ा ने बैंक पदाधिकारियों के स्वागत उद्बोधन में शाला के विशेष मेधावी छात्र एवं छात्राओं की विशेष उपलब्धियों से अवगत कराते हुए इस वर्ष के परीक्षाफल खेलकूद राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों एवं एनसीसी आदि में वर्ष भर की सहभागिता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर शाला के भूतपूर्व छात्र कारगिल सहित कालीचरण को याद किया l

बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा प्रबंधक आशीष अनिल घोटानकर ने दैनिक उपयोग में बैंक की अहम भूमिका के बारे में अवगत कराया l उप शाखा प्रबंधक देवेंद्र झरवड़े, संतोष अग्रवाल, हेमंत पटेल एवं भूपेंद्र जैन आदि बैंक अधिकारियों ने विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों में महजबी मिर्जा हॉकी में स्टेट लेवल स्तर राघवी खरे, रहनुमा खान क्रिकेट में प्रियांगी दुबे आदि ने खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए समस्त छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं ।


इस अवसर पर शाला स्टाफ पीटीआई धर्मेंद्र वर्मा, एनसीसी ऑफिसर आशीष नेमा, एनएसएस अधिकारी राजेंद्र भदौरिया, श्रीमती एम एल तिवारी, श्रीमती मीना यादव, श्रीमती एम एस तिर्की, मेघना दुबे, सोनी सर, दीपक नेमा, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित रहे ।