BTIE के अभिषेक की चमक

नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया में सागर के उभरते हुए फ्रीस्टाइल रेसलर अभिषेक यादव ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ा दिया है। 57 किग्रा के रोमांचक फाइनल मुकाबले में अभिषेक ने अपने शानदार दांव-पेंच, दमखम और जुझारू खेल से सभी का दिल जीत लिया।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पहलवान के खिलाफ हुए कड़े संघर्ष में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

मुकाबला इतना टक्कर का था कि अभिषेक सिर्फ चार अंकों से गोल्ड से चूक गए—वरना आज वो पोडियम के सबसे ऊँचे पायदान पर होते।

लेकिन उनके खेल ने यह साबित कर दिया कि उनमें गोल्ड मेडलिस्ट बनने का हर गुण मौजूद है।

अभिषेक यादव वर्तमान में BTIE कॉलेज, सागर के बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय और BTIE कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक बी. साठे, BTIE कॉलेज के डायरेक्टर संदीप जैन, प्रो. सुबोध जैन, सहायक निदेशक डॉ. सुमन पटेल, प्राचार्य डॉ. राजू टंडन, तथा महेंद्र कुमार, डॉ. मनोज जैन, डॉ. रंजन मोहंती, प्रभुकांत कुमार, आकाश लिटोरिया सहित पूरे BTIE स्टाफ ने अभिषेक को फोन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सागर का ये बेटा अब देश के बड़े मंचों पर चमकने को तैयार है—और आने वाला समय शायद उनका गोल्डन मोमेंट लेकर ही आएगा