गरजे कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया ।

जिला शहर कांग्रेस कार्यालय के पास हुए इस आयोजन पर अध्यक्ष महेश जाटव ने समस्त कांग्रेस जनों को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बड़ा ही गौरवशाली दिन है आज कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी और उसका मूल उद्देश्य था की देशवासियों के लिए उनके अधिकारों के लिए अंग्रेजों से उन्हें आजाद करने के लिए संघर्ष करना और बलिदान की भी बात आए तो पीछे ना हटना और देश को गौरवशाली इतिहास के पन्नों में दर्ज करना है । कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ जब आवाज बुलंद की तो 1885 के बाद करोड़ों लोग कांग्रेस के बैनर तले ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष करने एकजुट हुए और 1920 के बाद आंदोलन का रुख इतना बड़ा रहा के ब्रिटिश सरकार को देश छोड़कर भागना पड़ा । महेश जाटव ने कहा की गर्व की बात है कि हम कांग्रेसी हैं जिसका इतिहास संघर्ष बलिदान और सेवा की गौरवशाली परंपरा रहा है कांग्रेस हमेशा निचले स्तर के व्यक्तियों को ऊपर उठाने का कार्य करती थी सुई से जहाज तक सुविधा उपलब्ध कराने में कांग्रेस की सरकारों का ही योगदान रहा है वर्तमान सरकार या तो बेच रही है या ठेके पर दे रही है या नाम बदलने में लगी है ।

महेश जाटव ने कांग्रेस जनों से आह्वान किया कि हम पहले गोरों से लड़े थे अब चोरों से लड़ने की बारी है ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार एवं अमित राम जी दुबे ने स्थापना दिवस पर अपने विचार रखे

कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी व आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना ।