कसाई मंडी और राहतगढ़ बस स्टैंड पर निगम की बड़ी कार्रवाई: पशु बाजार हटाया, अवैध निर्माण ढहा – अब हफसिली बनेगा नया पशु मेला केंद्र
(सागर)
स्मार्ट सिटी सागर में बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास स्थित पुराने पशु बाजार क्षेत्र से पशुओं को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त एवं सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री के नेतृत्व में की गई।
आयुक्त श्री खत्री ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मवेशियों की जब्ती और उन्हें कांजी हाउस भेजने की कार्रवाई कराई। उन्होंने कहा कि शहर को पशु विचरण मुक्त घोषित करने के बाद भी पुराने स्थल पर पशु बाजार लगाया जा रहा था, जबकि निगम ने हफसिली में टीनशेड, बिजली, पानी और सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक पशु मेला क्षेत्र तैयार कर दिया है।
हफसिली में होगा स्थायी पशु बाजार
नगर निगम ने सभी पशु व्यापारियों को हिदायत दी है कि अब सागर शहर के अंदर किसी भी स्थान पर पशु बाजार नहीं लगाया जाएगा। सभी पशु विक्रेता और खरीदार केवल हफसिली के नए पशु मेला स्थल पर ही लेन-देन करेंगे।
आयुक्त ने निगम कर्मियों को निर्देश दिए कि यह सूचना अन्य शहरों की मंडियों और किसानों तक पहुंचाई जाए, ताकि सागर शहर का पुराना पशु बाजार पूर्णतः विस्थापित हो सके।
झुग्गी बस्ती और अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
कार्यवाही के दौरान निगम दल ने राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के नीचे बने पक्के निर्माण और टीनशेड को भी बुलडोजर से ढहा दिया। यह निर्माण पुराने पशु बाजार संचालन के लिए किया गया था, जिसकी अब आवश्यकता नहीं थी। निगम आयुक्त ने कहा कि इस कीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर शहर विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
स्थानीय रहवासियों से संवाद करते हुए श्री खत्री ने कहा कि यह क्षेत्र गंदगी और दुर्गंध से प्रभावित था, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। अब यहां सफाई अभियान चलाकर गोबर, प्लास्टिक और कचरे को हटाया जाएगा, जिससे यह इलाका स्वच्छ और आकर्षक बन सके।
शहर स्वच्छता की नई दिशा
आयुक्त ने कहा कि “डेयरियों और पशु बाजारों के शहर से बाहर जाने से न केवल स्वच्छता बढ़ेगी बल्कि नागरिकों को मच्छर, मक्खी और दुर्गंध जैसी परेशानियों से भी राहत मिलेगी। शहर के विकास और सुंदरता में यह एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर निगम सभी डेयरी संचालकों के साथ सहयोगात्मक ढंग से कार्य करेगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर कड़ाई भी बरती जाएगी। निगम का उद्देश्य है कि सभी डेयरियाँ शहर से बाहर हों ताकि नागरिकों, पशुओं और पर्यावरण – तीनों के लिए संतुलित और स्वच्छ व्यवस्था बन सके।
नागरिकों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
आयुक्त ने झुग्गी बस्ती के रहवासियों को भी आश्वासन दिया कि पात्रता के आधार पर नगर निगम की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके।
उन्होंने कहा —
◾️“शहर की स्वच्छता और सुंदरता तभी संभव है जब नागरिक भी उसमें भागीदारी करें।
◾️जब हर घर और हर गली स्वच्छ होगी, तब ही सागर सचमुच स्मार्ट सिटी कहलाएगा।”
















