इतना भव्य स्वागत कि खंडेलवाल भी बोले—ऐसा अपनापन पहली बार

बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम सागर आगमन पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं ने बुंदेली परंपरा से अभूतपूर्व स्वागत किया।

लंबे काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का नरयावली विधानसभा के ग्राम भापेल, रतौना, बदौना, लहदरानाका – बम्होरी तिगड्डा, होटल ग्रांड पैलेस, नवीन दीनदयाल बस स्टैंड एवं नरयावली नाका मुक्तिधाम पेट्रोल पंप पर पुष्प वर्षा कर,फूल मालाओं से, आतिशबाजी कर एवं अखाड़ा दल के साथ और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

विधायक लारिया के नेतृत्व में नरयावली विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा हुए स्वागत एवं सम्मान से अभिभूत होकर प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि “आपके अपार स्नेह और आत्मीय स्वागत से मैं अभिभूत हूँ। इस स्नेह, विश्वास और अपनत्व के लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद एवं अभिनंदन करता हूँ।”