सागर जिले में बीते एक सप्ताह में घटित गैंगरेप,हत्या,आत्महत्या,चोरी,लूट, कटरबाजी की घटनाओं सहित अवैध शराब, जुआ, सट्टा आदि के पनप रहे कारोबार को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुये कहा है कि भाजपा सरकार में महिलाएं, अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग सुरक्षित नही है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि गत 02 जनवरी की रात थाना बहेरिया अंतर्गत शहडोल निवासी 22 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना के मुख्य आरोपी को आज तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा सका है साथ ही थाना बहेरिया क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी युवती की हुई संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच व आरोपियों पर आज दिनांक तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गत मंगलवार को थाना राहतगढ़ के हुरा गांव निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के रामबाबू अहिरवार की हुई संदिग्ध मौत के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है इसके साथ ही गत दिवस थाना नरयावली क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी महिला को लोन दिलाने के नाम पर उससे दुष्कर्म कर परिवार पर हमला करने की घटना में नरयावली थाने की पुलिस द्वारा पीड़िता के बताएं अनुसार प्रकरण दर्ज न करने पर पीड़िता द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष न्याय की गुहार लगाने के बाद भी आज दिनांक तक पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज नही किया गया है और गत दिवस थाना मोतीनगर क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय मोंटी साहू नामक युवक को थानामोती नगर पुलिस द्वारा शिकायत के नाम पर बुलाकर उसके कपड़े उतरवा कर मारपीट करने तथा हजारों रुपए लेकर उसे छोड़ने से आहत होकर युवक के द्वारा एक होटल के कमरे में जान देने की घटना घटित हुई है इसके साथ ही थाना नरयावली अंतर्गत ग्राम चांदामऊ में घटित आगजनी की घटना व दो लोगों की हुईं मौत के मामले में नरयावली थाना पुलिस की संदिग्ध भूमिका व समूचे प्रकरण की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जावे। श्री चौधरी ने कहा कि गत दिनों सिटी कोतवाली सागर के अंतर्गत भीतर बाजार में लाइट गोल कर चोरी की घटना को अंजाम देना तथा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में सरेराह लूट करने की घटना और सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीच बाजार कटरबाजी की घटनाओं सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं जिन्हें रोक पाने में पुलिस का मैदानी अमला पूरी तरह विफल साबित हो रहा है इसके साथ साथ सागर शहर के थाना सिटी कोतवाली, गोपाल गंज,केंट,मोती नगर,मकरोनिया, सिविल लाईन सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के फल फूल रहे कारोबार के साथ-साथ सट्टे की बुकिंग स्टॉल लगाकर की जा रही है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को होने के बावजूद कार्यवाही के नाम पर सिर्फ छोटी-मोटी कार्यवाही कर अखबारों में फोटो और समाचार प्रकाशित कराकर मात्र दिखावा करने का खेल चल रहा है जिसें कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगी। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने पत्र में मांग की है कि सागर जिले में लगातार घटित हो रहीं गैंगरेप,हत्या आदि की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जावें।
















